बाल और बाळ, ढोल और ढोळ, मोल और मोळ, घोल और घोळ, पितलु और पितळु। क्या आप एक जैसे दिखने वाले इन शब्दों का अंतर जानते हैं? अगर आप गढ़वाली या कुमाउंनी लोकभाषा की जानकारी रखते हैं तो आपको इनका अंतर स्पष्ट करने में दिक्कत नहीं होगी। 'ल' और 'ळ' के कारण पूरा अर्थ बदल जाता है। मसलन बाल अर्थात बाल जैसे सिर के बाल जबकि बाळ मतलब जलाओ। माना जाता है कि 'ळ' गढ़वाली में विशिष्ट ध्वनि है, लेकिन यह केवल उत्तराखंड की लोकभाषाओं तक ही सीमित नहीं है। असल में 'ळ' का साम्राज्य काफी विस्तृत है लेकिन हिन्दी में इस अक्षर को नकार देेने के कारण यह उपेक्षित हो गया। मराठी और दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'ळ' का धड़ल्ले से उपयोग होता है। वहां हालांकि इसका उच्चारण गढ़वाली की तरह नहीं किया जाता है। अंग्रेजी में इसे 'L', 'LA' और 'ZH' के रूप में लिखा जाता है। इसलिए दक्षिण भारतीय भाषाओं में 'ळ' का उच्चारण हिन्दी के 'झ' जैसा तो मराठी में 'ड़' की तरह लगता है। इसलिए जब हम उनका हिन्दी में उच्चारण करते हैं तो 'ळ' खो जाता है। आईए आज गढ़वाली लोकभाषा को केंद्र में रखकर 'ळ' पर चर्चा करें।
'ळ' को हिन्दी में नहीं अपनाया और इसलिए हम मानने लगे कि यह गढ़वाली का ही कोई विशेष अक्षर है लेकिन असल में ऐसा नहीं है। देवनागरी लिपि के व्यंजनों में 'ळ' अक्षर है। आप मराठी वर्णमाला देखिये। उसमें आपको 'ह' के बाद 'ळ' दिखायी देगा। 'कीबोर्ड' में भी यह अक्षर है और इसका कारण यही है कि मराठी में इसका बहुत उपयोग होता है। रेमिंगटन कीबोर्ड में अंग्रेजी की 'G' वाली 'key' को 'Shift' के साथ दबाने से जबकि फोनेटिक में 'N' वाली 'key' को 'Shift' के साथ दबाने से आपका 'ळ' मिल जाएगा।
हरियाणवी, राजस्थानी जैसी लोकभाषाओं में 'ळ' अक्षर का उपयोग किया जाता है। संस्कृत की बात करें तो वैदिक संस्कृत में यह अक्षर मिलता है। यही वजह है कि वेदों, उपनिषदों और पुराणों में 'ळ' है लेकिन आम बोलचाल की संस्कृत में यह अक्षर नहीं है।
अब 'ळ' के उच्चारण की बात करते हैं। जीभ को ऊपर की तरफ मोड़कर जिह्वाग्र के निचले भाग को मुखगुहा की छत से लगाकर 'ल' बोलने पर उसका मूर्धन्य भेद अर्थात 'ळ' का उच्चारण होता है। अगर आप मराठी सुनेंगे तो यह 'ड़' के अधिक करीब लगेगा लेकिन गढ़वाली में ऐसा नहीं है जहां यह 'ल' का मूर्धन्य भेद ही है। असल में र, ल, ळ, ड, ड़ ये पांचों अक्षर वैकल्पिक वर्ण हैं तथा 'ळ' को 'ल' का पृथक वर्ण माना जाता है। दक्षिण भारतीय भाषाओं जैसे तमिल, मलयालम आदि में इसका उच्चारण 'ल' और 'ड़' का मिश्रण लगता है। एक उदाहरण कनिमोझी करुणानिधि का है। उनका नाम असल में कनिमोझी नहीं है। हिन्दी समाचार पत्रों और चैनलों में उनका यही नाम लिखा और बोला जाता है। अंग्रेजी में उनका नाम 'Kanimozhi' लिखा जाता है और इसलिए हिन्दी में इसे कनिमोझी कर दिया गया जबकि इसका उच्चारण 'कनिमोळी' होना चाहिए था लेकिन क्या करें हिन्दी में 'ळ' नहीं है और अंग्रेजी चैनलों का इससे कोई लेना देना नहीं है।
गढ़वाली और कुमांउनी जैसी लोकभाषाओं में 'ळ' का विशेष महत्व है। हिन्दी की तरह गढ़वाली भी देवनागरी लिपि पर निर्भर है लेकिन गढ़वाली वर्णमाला में 'ळ' अतिरिक्त व्यंजन रखना ही होगा जैसा कि हिन्दी में नहीं है। गढ़वाली में कई ऐसे शब्द हैं जिनमें 'ल' और 'ळ' से उनका संपूर्ण अर्थ बदल जाता है। इन शब्दों को बोलने और समझने से आपको 'ल' और 'ळ' के बीच का अंतर भी पता चल जाएगा।
- आला — आएंगे आळा — मकान की दीवार पर सामना रखने की जगह
- कल — बीता या आने वाला कल कळ — उपाय, तरतीब
- कालि — देवी मां काळि — काले रंग की
- खाल — त्वचा, चमड़ा खाळ — पहाड़ों पर समतल स्थल
- गाल — गाल, कपोल गाळ — गाली
- घोल — घोंसला घोळ — घोलना, घोलो
- चाल — आकाशीय बिजली चाळ — छानना
- छाल — पेड़ का छिलका छाळ — धोना
- जाला — जाएंगे जाळा — जैसे मकड़े का जाळा
- डालि — टोकरी डाळि — छोटा पेड़
- ढोल — एक वाद्ययंत्र ढोळ — फेंकना
- तौली — छोटी पतीली तौळी — उतावली
- दिवाल — दीवार दिवाळ — दीवाली
- नाल — जैसे घोड़े, बंदूक की नाल नाळ — गर्भ में बच्चे को आहार पहुंचाने वाली नलिका
- पाल — फलों को पकाने की विधि पाळ — दीवार
- बेल — लता बेळ — समय
- भेल — छत्ता भेळ — खड़ी ढलान
- मोल — मूल्य मोळ — गोबर
- यकुला — अकेला यकुळा — एक बार
- लाल — रंग लाळ — लार
- सिलौण — सिलवाना सिळौण — विसर्जित करना
- हाल — दशा, हालचाल हाळ — आंच
ऐसे कई अन्य शब्द हैं जिनमें 'ल' और 'ळ' में अंतर आ जाता है। ब्लॉग में इस पोस्ट के नीचे टिप्पणी वाले कालम में जरूर ऐसे शब्दों का जिक्र करें। 'घसेरी' को इंतजार रहेगा। आपका धर्मेन्द्र पंत
Follow me @ Twitter @DMPant
© ghaseri.blogspot.in
© ghaseri.blogspot.in
भौत बढ़िया पौस्ट च आज भैजी। मिथै ल्यखण म त ना पर ब्वना मा दिक्कत हूँद ल अर ळ मा।
जवाब देंहटाएंकुछ मेरा पास भी छन इना शब्द.....
1. आलु----- गीला
आळु----- चैत माह में कन्या को मायके से दी जाने वाली भेंट
2. खल्यौण ------ खाली करना
खळ्यौण ------ तालाब से पानी डालना
3. खोल ----- खोलने को कहना
खोळ ----- बाहरी आवरण
4. साल ----- वर्ष
साळ ------ गौशाला
5. मंगल ------शुभ
मंगळ ------ मंगलवार
6. रौला ------ छोटा सा नाला
रौळा ------ शोर, कोलाहल
7. छाला ---- नदी का किनारा
छाळा ----- फफोले
रालि - आज घार में रालि
जवाब देंहटाएंराळि - दगड़ि राळि दे
जालि
जाळि
पाल
पाळ
बलिन्डु -कूडुं पर लगद मट्ठि बीचम
बळिन्डु-बाड़ी कु
भौत अच्छि जानकारि दीनि आपन पन्त जी
जवाब देंहटाएंभौत उपयोगि जानकारि, धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद इथा सुन्दर जानकारी वास्ता।
जवाब देंहटाएं